Noida Crime: नोएडा में फिल्मी स्टाइल मुठभेड़, फर्जी पुलिस वर्दी में लूटपाट करने वाला बदमाश घायल हालत में गिरफ्तार

Noida Crime: नोएडा में फिल्मी स्टाइल मुठभेड़, फर्जी पुलिस वर्दी में लूटपाट करने वाला बदमाश घायल हालत में गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा थाना फेस-3 क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस और एक वांछित अपराधी के बीच फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ टीपीनगर चौराहे पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहनों की नियमित चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस टीम जब वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक संदिग्ध युवक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा, जिससे पुलिस को शक हुआ। पीछा करते हुए पुलिस की टीम जब गढ़ी गोल चक्कर के पास पहुंची, तब युवक ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। जानलेवा हमले के जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और बदमाश को घायल कर धर दबोचा।
पकड़े गए अपराधी की पहचान अमित उर्फ सुक्के (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र के चितवाना शेरपुर गांव का निवासी है और फिलहाल बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63, नोएडा में किराये के मकान में रह रहा था। अमित के पास से एक .315 बोर का तमंचा, दो ज़िंदा कारतूस, एक खोखा, फर्जी नंबर प्लेट लगी स्प्लेंडर बाइक और यूपी पुलिस की वर्दी बरामद हुई है। उसके पास से 1200 रुपये नकद भी मिले हैं।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वह फर्जी वर्दी पहनकर खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को धमकाता था और उनसे पैसे वसूलता था। कई बार वह ऑनलाइन भुगतान भी मंगवाता था। आरोपी के खिलाफ पहले से थाना फेस-3 में मामला दर्ज है और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि में हत्या, आईटी एक्ट और फर्जी दस्तावेज़ों का उपयोग जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। पुलिस अब अमित के नेटवर्क और उसके संभावित साथियों की तलाश में जुट गई है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ