नोएडा में कार के शीशे पर दिखाया करतब, वायरल वायरल होने पर चालान घर भेजा
नोएडा में कार के शीशे पर दिखाया करतब, वायरल वायरल होने पर चालान घर भेजा
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा में रियल बनाने का खुमार युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। फेमस होने के लिए नौजवान तरह-तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते दिखाई देते हैं। ऐसे में स्टंटबाजों के हौसले भी काफी बुलंद है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस की बात करें तो वह लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान भी काटती है। लेकिन उसके बावजूद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं ताजा वीडियो फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खिड़की पर खड़े होकर स्टंटबाजी करते हुए नजर आ रहा है, हालांकि पुलिस ने इसका 38 हजार का चलन भी काटा हैं।
सोशल मीडिया पर 16 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवाक गाड़ी की खिड़की खोलकर खिड़की में पैर रखकर स्टंटबाजी करते हुए हाथ लहरा रहा है। कुछ देर बाद वह गाड़ी के ऊपर बैठ जाता है। वायरल वीडियो में यूजर्स ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस से कड़ी कार्रवाई की अपील भी की है। कई गाड़ियों के ऐसे ही वीडियो अक्सर देखने को मिलते है। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस चालन कर देती है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो में कार जिसका नंबर अप 16CC1903 है उसका 38 हजार का चालान भी काटा है। इसके साथ ही गाड़ी पर सड़क सुरक्षा के विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने वाले एक्ट के तहत कार्रवाई की है।