उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश,  गाजियाबाद: हिन्दी भवन में 19 जनवरी को होगा राधा नाम संकीर्तन का आयोजन

उत्तर प्रदेश,  गाजियाबाद: हिन्दी भवन में 19 जनवरी को होगा राधा नाम संकीर्तन का आयोजन

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश,  गाजियाबाद।लोहिया नगर स्थित हिन्दी भवन में 19 जनवरी को श्री बांके बिहारी संकीर्तन मंडल राधानाम संकीर्तन का आयोजन करेगा। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक जतिन विनोद अग्रवाल भगवान की कई भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। शुक्रवार को श्री बांके बिहारी संकीर्तन मंडल ने जीटी रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। संकीर्तन मंडल के अध्यक्ष हृदय नारायण ने वार्ता में बताया कि श्री बांके बिहारी संकीर्तन मंडल के 23वें स्थापना दिवस एवं पूज्य सद्गुरुदेव गोलोकवासी पंडित श्याम सुंदर शर्मा जी के जन्म दिवस के अवसर पर 19 जनवरी को हिन्दी भवन में शाम पांच बजे से श्री राधानाम संकीर्तन का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। इसमें गोलोकवासी संकीर्तन सम्राट विनोद अग्रवाल के सुपुत्र एवं प्रसिद्ध भजन गायक जतिन विनोद अग्रवाल भगवान के कई सुंदर भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। वे पहली बार भजन करने के लिए गाजियाबाद आ रहे हैं। यह कार्यक्रम धार्मिक और सांस्कृतिक समागम का प्रतीक होगा, जहां सैकड़ो भक्त राधा कृष्ण की भक्ति में डूबेंगे। पत्रकार वार्ता में संजीव रहेजा, संस्था के संरक्षक प्रेमचंद गुप्ता, पवन जिंदल, राकेश बेदी, जोगेंद्र सहगल एवं संजय रैना उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button