उत्तर प्रदेशराज्य

Greater Noida crime: ग्रेटर नोएडा में युवक को पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर पीटा, पिता और दो बेटों पर मुकदमा दर्ज

Greater Noida crime: ग्रेटर नोएडा में युवक को पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर पीटा, पिता और दो बेटों पर मुकदमा दर्ज

नोएडा। ग्रेटर नोएडा से अपहरण और बर्बर पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पिस्टल के बल पर एक युवक को जबरन बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक पिता और उसके दो बेटों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस को दी गई शिकायत में दनकौर कोतवाली क्षेत्र के झालड़ा गांव निवासी चरण सिंह ने बताया कि बीते बुधवार की शाम वह अपने खेत पर गए थे। इसी दौरान जुनेदपुर गांव निवासी दो भाई, अनुज और मनोज, वहां पहुंचे। आरोप है कि दोनों भाइयों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें डराया-धमकाया और जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद उन्हें अगवा कर अपने गांव स्थित घर ले गए।

पीड़ित का आरोप है कि घर पहुंचने के बाद आरोपियों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। वहां उनके पिता कर्मवीर भी मौजूद थे। तीनों आरोपियों ने मिलकर चरण सिंह के साथ करीब तीन घंटे तक बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि पिटाई के दौरान पिस्टल के बट से भी उन पर हमला किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। लगातार मारपीट के चलते जब उनकी हालत बिगड़ गई, तो आरोपी उन्हें गाड़ी में डालकर वापस उनके खेत के पास छोड़ गए और मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर परिजन तुरंत खेत पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल चरण सिंह को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार पीड़ित के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान हैं और फिलहाल उसका इलाज जारी है। पीड़ित और उसके परिजनों का कहना है कि हमला जानलेवा था और अगर समय पर इलाज न मिलता तो उसकी जान भी जा सकती थी।

पीड़ित की तहरीर पर शनिवार को दनकौर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता कर्मवीर और उसके दोनों बेटों अनुज व मनोज के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाकर मारपीट और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश या कोई अन्य विवाद तो नहीं है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।

Related Articles

Back to top button