
आगरा नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों को सम्मान देने के लिए अनोखी पहल की शुरू
रिपोर्ट: राजेश तौमर
आगरा नगर निगम सफाई कर्मचारियों को लोग भले ही तबज्जो ना दें लेकिन उनके काम बड़े होते है,ऐसे ही सफाई कर्मचारियों को सम्मान देने के लिए नगर निगम आगरा ने एक अहम और नेक पहल की है,नगर निगम ने कबाड़ के सामान यानी वेस्ट हो चुके समान से कमाल किया गया । इन सफाई कर्मचारियों की मनमोहक आकृतियां बनाई है जो दिखने में काफी मनमोहक है,जो देखने पर मानों सजीव सी लगती है,इन आकृतियो में सफाई कर्मचारी से लेकर बिजली के खंबे पर काम करने वाले कर्मचारी और सड़क खोदने से लेकर सड़क बनाने वाले कर्मचारियों की आकृतियां आपको आकर्षित करेंगी।ये सभी अक्रतियाँ नगर निगम प्रशासन ने नगर निगम के बाहर बने खाली स्थान में लगाई गई है जहां से गुजरने वाले लोग इन्हें देखे बिना और तारीफ करे बिना नहीं रह पाते।