
नई दिल्ली, 29 जून : राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई है। दोनों मृतक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के चलते जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 21 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दो मृतकों में से पहला 73 वर्षीय पुरुष मरीज, मेटास्टेटिक लंग कार्सिनोमा, एआरडीएस, न्यूमोनिया, एचटीएन की बीमारियों से पीड़ित था। वहीं दूसरा 76 वर्षीय पुरुष मरीज सेप्टिक शॉक के साथ सेप्टिसीमिया, एमओडीएस, गंभीर न्यूमोनिया, डीएम, एचटीएन और हृदय रोग जैसी बीमारियों से ग्रसित था। दोनों का ही अन्य बीमारियों के इलाज के दौरान ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए और फिर इनकी मौत हो गई।
राहत की बात यह है कि 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव कोई नया मरीज नहीं मिला है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 267 हैं। दिल्ली में एक जनवरी से अभी तक कोरोना के 3533 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें से 59 मरीज शनिवार को ठीक हुए। डॉक्टरों का कहना है कि पिछले कुछ समय से दिल्ली में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना से केवल बुजुर्ग, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हृदय रोग, किडनी की बीमारी, कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि उन्हें जोखिम ज्यादा है। इस तरह की बीमारियों वाले लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है, जिससे कोरोना का संक्रमण ज्यादा घातक साबित होता है। हालांकि कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। चूंकि हर्ड इम्युनिटी के चलते उनमें पहले से ही इम्यूनिटी मौजूद है।