भारत
उपासना ने बनाए 94 रन, समाइरा, इशिका ने लिए चार-चार विकेट
उपासना ने बनाए 94 रन, समाइरा, इशिका ने लिए चार-चार विकेट

अमर सैनी
नोएडा। नॉलेज पार्क में चल रहे राइजिंग स्टार गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को तीन मुकाबले हुए। इंडिया पावर वीमन्स टीम ने दो मुकाबले खेलकर दोनों में जीत दर्ज की। इसके अलावा तीसरे मुकाबले में इस्माश क्रिकेट अकादमी की टीम ने एफसीएए को 96 रन से हरा दिया। उपासना यादव, इशिका और प्रिया को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले मैच में इंडिया पावर वीमन्स टीम की सलामी बल्लेबाज उपासना यादव ने 94 रन, प्रज्ञा ने 63 व तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं सुमिति ने 59 रनों की बल्लेबाजी के बदौलत 20 ओवर में 245 रन बनाए। राइजिंग स्टार की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 99 रन बनाकर आल आउट हो गई। इंडिया पावर वीमन्स की समाइरा राघव ने चार ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिए। उपासना यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। समाइरा यादव को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला।