
अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में रविवार दोपहर गेहूं की पराली में भयंकर आग लग गई है। तेज हवा के साथ आग पूरे खेत में फैल गई। सूचना के बाद दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई है। लेकिन अभी तक आग नहीं बुझ पाई है।
थाना दादरी क्षेत्र के कोट गांव में रविवार दोपहर गेहूं की पराली में आग लग गई। सूचना पर थाना दादरी के कई पुलिसकर्मी और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। बताया जा रहा है कि पराली जलाने के लिए जानबूझकर आग लगाई गई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आग बुझाई जा रही है। पराली में किसने आग लगाई है, इसकी जांच की जाएगी।