Delhi Crime: दिल्ली के टैगोर गार्डन में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार
दिल्ली के टैगोर गार्डन में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
पश्चिम दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में रेस्टोरेंट के भीतर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हरनीत सिंह सचदेवा का कसूर इतना था कि उसने खाना ऑर्डर करने के बाद देर से आने के बारे में पूछ लिया। इस बात पर रेस्टोरेंट का स्टाफ उससे झगड़ा करने लगा। बाद में स्टाफ ने अपने मालिक केतन नरूला और अजय नरूला को बुला लिया। दोनों अपने कुछ अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे जहां आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान हरनीत अचेत हो गया। हरनीत को गंभीर हालत में नजदकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को अस्पताल से उसकी मौत की सूचना मिली। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि इतनी रात तक रेस्टोरेंट कैसे खुला हुआ था। पुलिस तमाम पहलुओं को लेकर जांच में जुटी है।