Greater Noida Crime: नोएडा पुलिस ने किडनैपर को एनकाउंटर में दबोचा, नाबालिग लड़की के अपहरण का किया था प्रयास
नोएडा पुलिस ने किडनैपर को एनकाउंटर में दबोचा, नाबालिग लड़की के अपहरण का किया था प्रयास
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने बीते दिन एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का प्रयास करने वाले शातिर बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। थाना बिसरख पुलिस टीम रोजा जलालपुर बार्डर पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त अनुज क्षेत्र में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर अभियुक्त की तलाश शुरू की।घटनास्थल पर पुलिस टीम को अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल मिली। जैसे ही पुलिस टीम अभियुक्त को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी, अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अभियुक्त के पैर में गोली मार दी। घायल अभियुक्त को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी का नाम अनुज है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अभियुक्त ने 18 अक्टूबर को एक नाबालिग लड़की को गोल्डन वैली स्कूल के पास से बहला-फुसलाकर अपनी मोटरसाइकिल पर बिठा लिया था और उसे जबरन अपने साथ ले जा रहा था। लड़की ने जब विरोध किया तो अभियुक्त ने मोटरसाइकिल की रफ्तार बढ़ा दी। लेकिन लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए चलती मोटरसाइकिल से छलांग लगा दी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।