
अतिशी ने केंद्र सरकार और ED पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ऐसा लगता है केंद्र सरकार की निजी संस्था हो गई है
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
आम आदमी पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए। दिल्ली कैबिनेट मंत्री अतिशी ने पत्रकार को संबोधित किया और केंद्र सरकार और ED पर गंभीर आरोप लगाए कहां ED का काम मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करना है। ना कि किसी के खाने पीने में निजी जिंदगी पर नजर रखना। जिस तरह से ED अरविंद केजरीवाल के खाने पीने और उनकी जिंदगी पर ध्यान रख रही है। ऐसा लगता है केंद्र सरकार की निजी संस्था हो गई है।