Noida Theft Gang: रेकी कर पीजी में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Noida Theft Gang: रेकी कर पीजी में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
नोएडा। सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक से रेकी कर पीजी और मकानों से लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरोह लूट और चोरी का विरोध करने वालों को चाकू दिखाकर धमकाता था।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि हाल ही में पीजी और मकानों से कई चोरी की शिकायतें मिली थीं। मामले की जांच के लिए एसीपी स्वतंत्र सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को आरोपी दबोच लिए गए।
अरोपियों की पहचान:
- समीर (दिल्ली, सीमापुरी)
- अमन (सुंदरनगरी, मूल बिजनौर)
- जावेद (मुस्तफाबाद, गिरोह का सरगना)
जांच में पता चला कि जावेद के खिलाफ दिल्ली में 13 और यूपी में 7 मामले दर्ज हैं। अमन और सलीम के खिलाफ भी विभिन्न राज्यों में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के पास से चोरी की बाइक, 13 मोबाइल, चाकू, नकदी और अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने 80 से अधिक वारदात की हैं।
एडिशनल डीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि गिरोह पीजी में तब रेकी करता जब वहां सफाई चल रही होती। मौका पाते ही आरोपी मोबाइल और लैपटॉप चुरा लेते। चोरी किए गए मोबाइल को वे बिहार और पश्चिम बंगाल में बेचते थे।
साइबर पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी दबोचने का दावा किया जा रहा है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





