दिल्ली

Delhi Pollution: दमघोंटू स्मॉग की चपेट में दिल्ली-NCR, हवा हुई ‘जहरीली’, AQI 400 के पार पहुंचा

Delhi Pollution: दमघोंटू स्मॉग की चपेट में दिल्ली-NCR, हवा हुई ‘जहरीली’, AQI 400 के पार पहुंचा

दिल्ली-NCR एक बार फिर जहरीली हवा की गिरफ्त में है। सर्दियों के आगमन के साथ स्मॉग की मोटी परत आसमान पर छा चुकी है, जिससे सुबह-सुबह दृश्यता खतरनाक रूप से घट गई है। दिल्ली की हवा में मौजूद जहरीले कणों ने सांस लेना मुश्किल कर दिया है और राजधानी दुआधार धुंध में लिपटी हुई नजर आ रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार 18 नवंबर की सुबह 6 बजे तक दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 341 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। इससे भी चिंताजनक बात यह है कि कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंचकर ‘गंभीर’ स्तर में दर्ज किया गया है।
सुबह के समय पूरी राजधानी एक सफेद-ग्रे धुंध की चादर के नीचे दबी हुई दिखी। विजिबिलिटी कई इलाकों में 50 मीटर से भी कम रह गई, जिससे न सिर्फ यातायात प्रभावित हुआ, बल्कि लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, हवा में मौजूद प्रदूषण नीचे जमता जाएगा और स्मॉग की स्थिति और गंभीर हो सकती है।
राजधानी के कई इलाकों में हवा का स्तर अत्यंत खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है। गाजीपुर लैंडफिल के आसपास सुबह 6.30 बजे AQI 345 दर्ज हुआ। धौला कुआं इलाके में AQI 365 रहा। वहीं उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिल्ली सबसे अधिक प्रभावित दिखाई दिए, जहां AQI लगातार 400 के पार दर्ज किया गया।
प्रमुख प्रदूषित इलाकों के AQI स्तर—
बवाना – 419
जहांगीरपुरी – 414
वजीरपुर – 409
विवेक विहार – 397
आनंद विहार – 381
नेहरू नगर – 381
इन इलाकों की हवा ‘सीवियर’ श्रेणी में है, और डॉक्टरों ने चेतावनी जारी की है कि ज्यादा समय बाहर बिताना बेहद जोखिम भरा हो सकता है। मास्क लगाने के बावजूद लोगों को गले में खराश, सिरदर्द, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बुजुर्गों, बच्चों और अस्थमा के मरीजों को घर के अंदर रहने और एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार लगातार मीटिंग कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह की उच्च स्तरीय बैठक के बाद दिल्ली ने पड़ोसी राज्यों के साथ संयुक्त सख्त कदम उठाने की मांग दोहराई है। वहीं, 11 नवंबर को CAQM ने GRAP-III लागू किया था, जिसके तहत निर्माण गतिविधियों पर रोक और सड़कों पर अतिरिक्त निगरानी जैसे उपाय शामिल हैं। बावजूद इसके, प्रदूषण स्तर में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है।
अगले कुछ दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, हवा में मामूली सुधार की संभावना जताई गई है, लेकिन AQI 350 के ऊपर ही बना रहने की आशंका है। ऐसे में दिल्ली-NCR के लोग आने वाले दिनों में भी जहरीली हवा से राहत की उम्मीद नहीं कर सकते। राजधानी का दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल होना पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए गंभीर चेतावनी साबित हो रहा है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button