दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी क्षेत्र का किया निरीक्षण, नालों की सफाई नहीं होने पर जताई नाराजगी
दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी क्षेत्र का किया निरीक्षण, नालों की सफाई नहीं होने पर जताई नाराजगी
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. इस दौरान एलजी ने करावल नगर चौक, करावल नगर रोड और करावल नगर ड्रेन का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एलजी ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के लोगों की मांग पर उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया. क्षेत्र के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. क्षेत्र की हालत बद से बत्तर हो गई है. सड़के टूटी हुई है. नालियां जाम है. नाले की सफाई नहीं हुई, उसमें गाद भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि बारिश के बाद जब यहां की हालात ऐसी है तो बारिश के वक्त क्या हालात होते होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
उपराज्यपाल ने कहा कि क्षेत्र के नाली और नालों की सफाई की जाएगी, सड़कों का निर्माण किया जाएगा. करावल नगर नाले के आसपास खूबसूरती बढ़ा कर बैठने की व्यवस्था की जाएगी. कल से ही क्षेत्र के हालात बदलने के काम शुरू किए जाएंगे. दो महीने में इलाके के अंदर बदलाव देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि वह खुद इस काम की मॉनिटरिंग करेंगे.