राज्यदिल्ली

Delhi: दिल्ली की श्री हनुमंत रामलीला सीबीडी ग्राउंड में करंट लगने से एक शख्स की मौत

Delhi: दिल्ली की श्री हनुमंत रामलीला सीबीडी ग्राउंड में करंट लगने से एक शख्स की मौत

रिपोर्ट: रवि डालमिया

आनंद विहार कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में आयोजित हो रही ‘श्री हनुमंत धार्मिक रामलीला’ में लापरवाही के कारण एक इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान 20 वर्षीय वीरू के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। डीसीपी (शाहदरा) प्रशांत प्रिय गौतम ने बताया कि रविवार को थाना आनंद विहार में सूचना मिली कि श्री हनुमंत रामलीला में लगे एलसीडी पैनल में खराबी को ठीक करते समय इलेक्ट्रीशियन वीरू की करंट लगने से मौत हो गई। उसे डॉ. हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस बाबत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।  पुलिस सूत्रों की मानें तो मालिक नितिन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। श्री हनुमंत धार्मिक रामलीला कमेटी के लिए ग्राउंड की परमिशन श्वेत गोयल के नाम से ली गई थी। वह कमेटी के सेक्रेटरी बताए जा रहे हैं। वही जब श्वेत गोयल से बात करनी चाहिए तो वह पहले तो बचते नजर आए फिर उन्होंने कहा कि हां कोई लेबर थी जो एलईडी के पास काम करता था उसको करंट लगा है बड़ी बात यह रहेगी कमेटी का कोई भी मेंबर उसको देखने नहीं पहुंचा ना ही कमेटी ने यह जानकारी लेने की कोशिश की कि वह ठीक है या नहीं सबसे बड़ी बात यह है कि एक शख्स की मौत होने के बाद भी लीला का प्रसारण इस तरह से चला रहा पुलिस रामलीला कमेटी के आयोजकों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक वीरू अपने परिवार के साथ शाहदरा इलाके में रहता था।

वह पेशे से इलेक्ट्रीशियन था और नितिन के पास काम करता था। बताया जा रहा है कि दर्शकों के लिए अलग-अलग कई जगह पर एलईडी पैनल लगाए गए हैं। जिस पर रामलीला का लाइव प्रसारण होता है। ज्यादा भीड़ होने पर लोग इन पैनल पर रामलीला देखते हैं। एक पैनल झूले वाली साइड पर लगा हुआ था। उसमें तकनीकी खराबी हाने पर वीरू उसे ठीक करने के लिए गया था। तभी करंट लगने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। पुलिस उसके सहकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button