
अमर सैनी
नोएडा। एनटीपीसी सेक्टर-24 से लेकर सेक्टर 60 के बीच एलिवेटेड रोड पर मरम्मत कार्य के कारण बुधवार से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद दोबारा से इसे शुरू कर दिया जाएगा।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि सेक्टर – 18 से सेक्टर -60 के बीच बनी 5 किलो मीटर लंबी एलिवेटेड रोड पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। 7 अप्रैल से काम शुरू किया गया था। पहले चरण में सेटर-18 से एनटीपीसी के बीच एलिवेटेड रोड के मरम्मत का काम चल रहा था। यह काम पूरा होने के बाद अब सेक्टर -24 एनटीपीसी से सेक्टर – 60 के बीच दूसरे चरण का काम शुरू किया गया है। इसके लिए डायवर्सन प्लान जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर -18 से सेटर-60 की तरफ जाने वाले वाहन चालक सेक्टर -18 से एलिवेटेड रोड का प्रयोग कर सेक्टर 31- 25 लुप तक जा सकेंगे। यहां एलिवेटेड रोड से नीचे उतरकर निठारी गांव होकर गन्तव्य की ओर वाहन चालक जा सकेंगे। वही एलिवेटेड रोड पर बुधवार से आवागमन प्रतिबंध होने की वजह से सुबह के समय भारी जाम का सामना लोगों को करना पड़ता है।