YEIDA Board Meeting: यीडा की बोर्ड बैठक सात नवंबर को होगी, हाइड्रोजन बस संचालन समेत कई अहम प्रस्ताव होंगे पारित

YEIDA Board Meeting: यीडा की बोर्ड बैठक सात नवंबर को होगी, हाइड्रोजन बस संचालन समेत कई अहम प्रस्ताव होंगे पारित
नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की बहुप्रतीक्षित बोर्ड बैठक सात नवंबर को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा और अनुमोदन की संभावना है। प्रमुख प्रस्तावों में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक हाइड्रोजन बसों के संचालन, राया हेरिटेज सिटी परियोजना, और आवासीय भूखंड योजनाएं शामिल हैं।
बैठक की तैयारियां यमुना प्राधिकरण के सीईओ आर.के. सिंह की अध्यक्षता में की जा रही हैं। सोमवार को सभी विभागों के अधिकारी प्रस्तावों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।
हाइड्रोजन बस संचालन पर मुख्य प्रस्ताव
इस बार की बोर्ड बैठक का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा हाइड्रोजन बसों का संचालन है। नवंबर के मध्य तक इन बसों को नोएडा एयरपोर्ट मार्ग पर चलाने की योजना है। यह पहल नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) के सहयोग से शुरू की जा रही है। एनटीपीसी ने यमुना सिटी में हाइड्रोजन बसें चलाने का प्रस्ताव भेजा है, जिसे पर्यावरण के दृष्टिकोण से एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
ग्रीन ट्रांसपोर्ट को मिलेगी नई पहचान
इस परियोजना के तहत एनटीपीसी शुरुआती चरण में चार लग्जरी एसी बसें तैनात करेगी। प्रत्येक बस में 45 सीटें होंगी और एक बार हाइड्रोजन भरने पर ये बसें लगभग 600 किलोमीटर तक चल सकेंगी। इन बसों से केवल जल वाष्प (पानी की भाप) निकलेगी, जिससे वायु प्रदूषण बिल्कुल नहीं होगा।
ईंधन भरने और बसों के रखरखाव की जिम्मेदारी एनटीपीसी की होगी, जबकि ड्राइवर और कंडक्टर यमुना प्राधिकरण की ओर से नियुक्त किए जाएंगे। यह परियोजना तीन साल के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की जा रही है। अगर यह सफल रही, तो दिल्ली-एनसीआर के अन्य शहरों में भी हाइड्रोजन बसों का संचालन शुरू किया जा सकता है।
राया हेरिटेज सिटी परियोजना पर भी होगा निर्णय
बैठक में राया हेरिटेज सिटी को धरातल पर उतारने से जुड़ा प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इस परियोजना में सड़क निर्माण के ढांचे में संशोधन की योजना है ताकि क्षेत्र को बाढ़ से प्रभावित होने से बचाया जा सके। इसके साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि परियोजना को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर विकसित किया जाए या यीडा इसे स्वयं विकसित करे।
आवासीय भूखंड योजनाओं पर चर्चा
बैठक में नई आवासीय भूखंड योजनाओं को भी मंजूरी दी जा सकती है। प्राधिकरण की योजना है कि क्षेत्र में मध्यम और उच्च आय वर्ग के लोगों के लिए नई हाउसिंग स्कीमें शुरू की जाएं, जिससे निवेश और विकास को प्रोत्साहन मिले।
विकास योजनाओं को नई गति देने की तैयारी
यीडा बोर्ड की यह बैठक क्षेत्र में ग्रीन ट्रांसपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और हेरिटेज संरक्षण के नए अध्याय की शुरुआत कर सकती है। अधिकारियों का मानना है कि हाइड्रोजन बसों की शुरुआत से यमुना सिटी को एक मॉडल ग्रीन एरिया के रूप में देशभर में पहचान मिलेगी।





