दिल्ली

Delhi Crime: रोडरेज के बाद सिग्नेचर ब्रिज से युवक ने उठाया खौफनाक कदम, रेस्क्यू जारी

Delhi Crime: रोडरेज के बाद सिग्नेचर ब्रिज से युवक ने उठाया खौफनाक कदम, रेस्क्यू जारी

रिपोर्ट: रवि डालमिया

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से बीती रात 22 वर्षीय युवक सुमित शर्मा ने रोडरेज के बाद आहत होकर यमुना में छलांग लगा दी। यह घटना करावल नगर क्षेत्र में हुई थी, जहां सुमित की बाइक की हल्की टक्कर के बाद कुछ युवकों के साथ झगड़ा और मारपीट हो गई। मारपीट से आहत सुमित ने अपने परिजनों को वीडियो कॉल कर स्थिति की जानकारी दी और सिग्नेचर ब्रिज से छलांग लगा दी। फिलहाल कई घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वोट क्लब की टीम और गोताखोर यमुना में सुमित की तलाश में जुटे हैं, लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हो सका है। परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि सिग्नेचर ब्रिज पर आए दिन ऐसे हादसे होते हैं और इसे दिल्ली का नया सुसाइड पॉइंट माना जाने लगा है।

लोग मांग कर रहे हैं कि ब्रिज पर सुरक्षा जाल लगाकर ऐसी घटनाओं को रोका जाए। सुमित के पिता और दोस्त ने बताया कि सुमित अपनी मारपीट से बेहद आहत था और इस घटना से उसका मनोबल टूट गया। मृतक का भाई भी कहता है कि यह ब्रिज अब और लोगों की जान लेने का कारण ना बने और सुरक्षा के उपाय किए जाएं। रेस्क्यू टीम लगातार यमुना में सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है, लेकिन समय अधिक बीत जाने के कारण सुमित को जीवित बचाने की संभावना कम मानी जा रही है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button