वाहन ने सड़क किनारे खड़ी कार में टक्कर मारी
वाहन ने सड़क किनारे खड़ी कार में टक्कर मारी
अमर सैनी
नोएडा। जिम्स अस्पताल के समीप शुक्रवार की दोपहर बेकाबू पिकअप गाड़ी के चालक ने सड़क किनारे खड़ी कार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार नाले में जा गिरी। इस बीच पिकअप गाड़ी भी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस दौरान पिकअप गाड़ी का चालक किसी तरह गाड़ी से बाहर निकाला और भाग गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को बाहर निकलवाया। कासना कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर जिम्स अस्पताल के समीप सड़क किनारे बलेनो कार खड़ी थी। इस दौरान एक पिकअप गाड़ी के चालक ने खड़ी कर में टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों गाड़ियां नाले में जा गिरीं। इस दौरान पिकअप गाड़ी का चालक मौके से भाग गया। हादसे में किसी को चोट नहीं आई। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को बाहर निकलवाया है। पुलिस आरोपी पिकअप गाड़ी के चालक की तलाश में जुटी है। आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।