
Amity University के बाहर थार के स्टंट का वीडियो वायरल, पुलिस ने काटा 35 हजार का चालान
रिपोर्ट: अमर सैनी
गाड़ियों से स्टंट करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार ऐसे मामलों में पुलिस चालान की कार्रवाई करती है और मामला दर्ज कर वाहन चालक के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाती है। लेकिन, फिर भी स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालक अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आते हैं। ऐसे ही एमिटी यूनिवर्सिटी के पास से थार गाड़ी से स्टंटबाजी का एक वीडियो सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने चालान करते हुए केस भी दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर स्टंटबाजी का एक और वीडियो सामने आया है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए वाहन का 35 हजार का चालान काटा है। इसके बाद स्टंट करने वाले वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है। यह मामला नोएडा के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र का है।