राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और महिला को 1.4 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया

Hapur News : हापुड़ पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सतेंद्र उर्फ सिकंदर और उसकी महिला साथी शशि को 1.4 किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस की सटीक कार्रवाई

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध चरस लेकर चितौली रोड से गुजरने वाले हैं। इस पर जदीद चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार, उपनिरीक्षक जितिन शर्मा और महिला उपनिरीक्षक मनोरमा राठौर की टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद एक संदिग्ध बाइक आती दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी में भारी मात्रा में चरस, नकदी और बाइक बरामद हुई।

कुख्यात अपराधी का लंबा रिकॉर्ड

गिरफ्तार सतेंद्र उर्फ सिकंदर पिलखुवा का शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ हापुड़, गाजियाबाद और बुलंदशहर में चोरी, डकैती, हत्या और आर्म्स एक्ट समेत 13 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गाजियाबाद के भोजपुर थाने में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है।

पूछताछ में नेटवर्क का खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चरस सप्लाई नेटवर्क और अन्य तस्करों के नाम बताए हैं। कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह के अनुसार, जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा “हापुड़ में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा, जो भी इसमें शामिल होगा, उसे जेल भेजा जाएगा।”

Related Articles

Back to top button