Noida Sector 32 Fire: नोएडा सेक्टर 32 के डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Noida Sector 32 Fire: नोएडा सेक्टर 32 के डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग, मची अफरा-तफरी
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के सेक्टर 32 स्थित डंपिंग ग्राउंड में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा इलाका धुएं से घिर गया। खाली पड़े ग्राउंड में किलोमीटर तक आग फैल गई, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। डंपिंग ग्राउंड की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स ने तुरंत अपनी जान बचाकर बाहर निकलने में ही भलाई समझी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। यह पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र का है, जहां प्रशासनिक अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई