उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: विधायक संजीव शर्मा की मांग पर CM योगी ने लाइनपार को 25 करोड़ दिए
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: विधायक संजीव शर्मा की मांग पर CM योगी ने लाइनपार को 25 करोड़ दिए
अभिषेक ब्याहुत
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद ।भाजपा के महानगर अध्यक्ष और सदर विधायक संजीव शर्मा के प्रयास से लाइनपार क्षेत्र में जल्द ही विकास कार्य शुरू होंगे। नालियां खड़ंजे बनेंगे। कुल मिलाकर विकास के मामले में पिछले लाइनपार इलाके के दिन बहुरने वाले हैं। सदर विधायक संजीव शर्मा की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मलिन बस्तियों के अंतर्गत कच्ची गलियों के निर्माण कार्य के लिए 25 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज मंजूर कर दिया है।
सीएम योगी ने सदर विधायक संजीव शर्मा की लाइन पार के लिए विशेष पैकेज की मांग पर स्वीकृति प्रदान करते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं। अब इस पर प्रशासन स्तर से जल्द ही कार्रवाई शुरू हो जाएगी और मलिन बस्तियों में विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। कच्ची गलियों में नाली – खड़ंजे का निर्माण होने से क्षेत्र के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। संजीव शर्मा ने बताया कि प्रदेश के मुखिया सीएम योगी से लाइनपार क्षेत्र की बस्तियों में विकास कार्यों को लेकर विशेष आग्रह किया करते हुए 25 करोड़ के विशेष पैकेज की मांग की थी।
आमजन के सरोकार को अहमियत
सदर विधायक ने बताया कि सीएम योगी ने जनहित की मांग पर त्वरित निर्णय लेकर यह साफ कर दिया कि आमजन के सरोकार उनके लिए काफी अहमियत रखते हैं। मेरे आग्रह पर मुख्यमंत्री की स्वीकृति प्राप्त होने से क्षेत्र के हर गरीब आदमी का सम्मान हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने डीएम गाजियाबाद को पत्र के माध्यम से निर्देश दिए हैं, जल्द ही इन बस्तियों में निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। शहर विधायक संजीव शर्मा ने लाइनपार क्षेत्र के नौ वार्डों के चहुमुखी विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 25 करोड़ का विशेष पैकेज मांगा है।
चुनाव में लाइनपार पहुंचने वाले पहले सीएम
योगी आदित्यनाथ ऐसे पहले शख्स हैं जो मुख्यमंत्री रहते हुए विधानसभा उप-चुनाव के दौरान लाइनपार क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने रोड शोक दौरान उमड़े अपार जनसमूह से क्षेत्र के विकास का वादा किया था। लाइनपार क्षेत्र के लोग आज योगी के प्रत्याशी संजीव शर्मा को विधायक चुनकर खुश हैं। लोगों को उम्मीद है कि विधायक संजीव शर्मा लाइनपार क्षेत्र को विकास के मामले में शहर के साथ लाकर खड़ा कर देंगे।
अब तक अलग- थलग था लाइनपार
बता दें कि शहर विधानसभा में पुराना गाजियाबाद शहर और लाइनपार क्षेत्र का इलाका है। अलग- थलग होने के कारण लाइनपार क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पाए, हालांकि धोबीघाट आरओबी के निर्माण के बाद लाइनपार क्षेत्र से अलग-थलग होने का दाग काफी हद तक हट चुका है।
इन क्षेत्रों में होंगे विकास कार्य
➤ वार्ड 1 (कुष्णा नगर बागू) : भीम नगर, लठमार कॉलोनी, इन्द्र कॉलोनी, बागू।
➤ वार्ड 2 (राहुल विहार) : राहुल विहार, सिद्वार्थ विहार, प्रज्ञा विहार, रघुनाथपुरी, रघुनाथपुरी एक्सटेंशन।
➤ वार्ड 3 (पुराना विजयनगर) : रविदास कॉलोनी, पुराना विजय नगर।
➤ वार्ड 4 (माता कॉलोनी) : की रोजी कॉलोनी, माता कॉलोनी,
➤ वार्ड 7 बिहारीपुरा : बिहारीपुरा गांव, सुदामापुरी, आदर्श कॉलोनी, सर्वोदय कॉलोनी, सुदामापुरी, शिव विहार, शिव शक्ति कॉलोनी।
➤ वार्ड 15 (चरण सिंह कॉलोनी) : चरण सिंह कॉलोनी।
➤ वार्ड 25 (अंबेडकर नगर) : अंबेडकर नगर
➤ वार्ड 27 (डूंडाहेड़ा) : शांतिनगर, न्यू शांतिनगर, सैन विहार।
➤ वार्ड 35 (अकबरपुर बहरामपुर) : बालाजी एन्क्लेव, संदीप गार्डन, हरशरण कालोनी, राधा कृष्ण कॉलोनी, चंद्रनगर कॉलोनी, बुद्ध विहार।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ