उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: साहिबजादों की शहादत को नमन किया, वीर बाल दिवस संपन्न
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: साहिबजादों की शहादत को नमन किया, वीर बाल दिवस संपन्न
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। हिंदुत्व और धर्म की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देकर वीरता का परिचय देने वाले साहिबज़ादों की याद में देशभर में वीर बाल दिवस मनाया गया। भाजपा संगठन ने 21 से 27 दिसंबर तक शहादत सप्ताह के रूप में साहिबज़ादों की याद में शहर के सभी गुरुद्वारों में तथा प्रभात फेरी के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दिन सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की वीरता को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।
शुक्रवार तड़के गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा जी ब्लॉक, कवि नगर में भाजपा के महानगर अध्यक्ष एवं सदर विधायक संजीव शर्मा के नेतृत्व तथा सिख समाज के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी सरदार एसपी सिंह तथा कार्यक्रम के महानगर संयोजक बलप्रीत सिंह के आह्वाहन पर मंडल अध्यक्ष राहुल तोमर, मंडल कार्यक्रम संयोजक अंकित अरोड़ा, सह संयोजक पुनीत बरार की देखरेख में प्रभात फेरी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता सरदार एसपी सिंह ने कहा- सिख समाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देव पुरुष बनकर साहिबजादों के बलिदान की गाथा व इतिहास को देश के लिए जानने का अवसर दिया और सिख समाज को देश में सम्मान देने का काम किया। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने वीर बाल दिवस के अवसर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर वीर बाल दिवस मनाया और साहिबजादों की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि इससे सिख समाज अपने देश और प्रदेश के नेतृत्व पर गर्व महसूस कर रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव राज शर्मा ने “वीर बाल दिवस” पर गुरु गोविंद सिंह के अमर बलिदानी साहिबजादों की वीरता को कोटि-कोटि नमन किया। उन्होंने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पहल करते हुए वर्ष 2022 में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया था। छोटी सी उम्र में साहिबजादों का यह बलिदान देश-प्रदेश के बच्चों को राष्ट्र की संस्कृति और धर्म की रक्षा की प्रेरणा देगा।”
राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारी का बोध कराया
मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया वीर बाल दिवस का आयोजन गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की वीरता और साहस को याद करने और राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने का अवसर देता हुआ संपन्न है। गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों ने कभी अन्याय के सामने सिर नहीं झुकाया। अपनी संस्कृति, धर्म और देश की रक्षा के लिए जीवन त्याग दिया. छोटी सी उम्र में देश के लिए शहादत कर जो प्रेरणा साहिबजादों ने हमारे सामने रखी वो आदर्श हमेशा प्रकाश स्तंभ की तरह राह दिखाएगा।
“गुरु तेग बहादुर हिंद की चादर” वितरित
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा कविनगर के अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह जॉली ने पूरी संगत को हिंदू धर्म के रक्षा के लिए दी गई शहीदी की महान गाथा के अध्ययन हेतु “गुरु तेग बहादुर हिंद की चादर ” शीर्षक पुस्तक का निशुल्क वितरण कराया।कार्यक्रम में पूर्व पार्षद हिमांशु मित्तल पार्षद मनोज त्यागी, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष आलोक गर्ग तथा कवि नगर मंडल से सरदार परमजीत सिंह पम्मी, अशोक राव,धर्मेंद्र सिंह सोहल, जसविन्दर सिंह, हरदीप सिंह, ज्ञानी राजेन्द्र सिंह, जी एस भाटिया, जसप्रीत सिंह गम्भीर, सुधीर चौधरी,कैलाश परिहार, राघवेंद्र गौतम, कृष्ण कुमार मावी, वीरेंद्र चौधरी , गौरव अरोड़ा, सचिन मेहरा, रीता देओल, निक्की सिंह, मधु यादव, भारती अग्रवाल, किरण माथुर आदि लोग मौजूद रहे।