अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रॉन-1 सेक्टर में एक नवविवाहिता की कमरे में लाश मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि नवविवाहिता का शव पंखे से लटका था। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
थाना कासना क्षेत्र की ओमीक्रॉन-1 सेक्टर 23 वर्षीय सपना अपने पति प्रदीप के साथ रहती थी। उसकी कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी। उसका शव पंखे से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि प्रदीप एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। शुरूआती जांच में पता चला है कि नवविवाहिता ने आत्महत्या की है। वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि नवविवाहिता ने आत्महत्या की है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।