उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: अंबेडकर की तस्वीर लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: अंबेडकर की तस्वीर लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। राज्यसभा में अमित शाह के बयान का विरोध जताते हुए गाजियाबाद में कांग्रेसी जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां कांग्रेसियों ने हाथ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर ली हुई थीं। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है कि अमित शाह अपने बयान के लिए माफी मांगे और इस्तीफा दे।
गाजियाबाद में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी ने बताया कि जिस तरीके से अमित शाह ने राज्यसभा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है उससे न सिर्फ कांग्रेसी बल्कि आम जनमानस में भी रोष है। इसी को लेकर जिला मुख्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई है की अमित शाह अपने राज्यसभा में दिए गए बयान के लिए माफी मांगे साथ ही वह इस्तीफा भी दे। साथ ही अमित शाह को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
Read More: Ambedkar Controversy: आंबेडकर को लेकर SP भी मुखर, लाल टोपी पहन कर किया प्रदर्शन