ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के टोल पर किसानों ने किया हंगामा
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के टोल पर किसानों ने किया हंगामा
अमर सैनी
नोएडा। किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पंडित के नेतृत्व में मंगलवार को क्षेत्र के किसानों ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर रामपुर गांव के पास बैठक की। इसका संचालन जिला अध्यक्ष पप्पे नागर ने किया तथा अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक बाली ने की। इस दौरान टोल प्लाजा पर हो रही अव्यवस्था तथा क्षेत्र के किसानों की टोल फ्री की मांग को लेकर हंगामा भी किया गया। साथ ही किसानों ने एनएचएआई द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा।
संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि क्षेत्र के किसानों की बेशकीमती जमीन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे में चली गई है। उसके बावजूद भी उनसे टोल वसूला जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है। उसके बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर सुलभ शौचालय, पानी और लाइट समेत टोल और अन्य अव्यवस्थाओं से जुड़ी मांग को लेकर उनके संगठन के साथ सैकड़ों किसान टोल प्लाजा पर पहुंचे और हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के अधिकारियों ने किसानों को काफी समझाया। किसानों ने करीब डेढ़ घंटे तक वहां हंगामा किया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो किसान बड़ा आंदोलन भी करेंगे। इसके लिए अधिकारियों ने किसानों को 15 दिन में समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
क्या कहते हैं किसान
किसानों का कहना है कि अगर समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो इसको लेकर बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा। इस दौरान बबली कसाना, देशराज नागर, कृष्णा बैंसला, विक्रम नागर, उम्मेद एडवोकेट, जगदीश शर्मा, तरूण चौधरी, प्रिंस शर्मा, राजेंद्र चौहान, मेहरबान, मनोज नागर, कृष्णा शर्मा, अर्चना सिंह, अरविंद सेक्रेटरी, ओमवीर समसापुर, अखिलेश प्रधान, कमल यादव, अमित अवाना और रवि नागर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।