
Luharli Toll plaza: लोहरली टोल प्लाजा पर बीच का कट बना जानलेवा, हादसे की आशंका से लोग डरे
रिपोर्ट: संदीप चौहान
ग्रेटर नोएडा के लोहरली टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर यातायात को सुगम बनाने के लिए भले ही टोल लेन का विस्तार कर दिया गया हो, लेकिन इसी के बीच बने एक कट ने यात्रियों की सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाल दिया है। यह कट, जो दोनों ओर से आती तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच पड़ता है, कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना और जनहानि का कारण बन सकता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लोहारी टोल प्लाजा पर जाम की समस्या से निपटने के लिए 7 से 8 लेन तक का विस्तार किया है, जिससे वाहनों की आवाजाही तेज हो गई है। इससे जहां एक ओर उपभोक्ताओं को ट्रैफिक जाम से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर इन लेनों के बीच बना यह खुला कट आमजन के लिए खतरा बन चुका है।
गाजियाबाद से अलीगढ़ और अलीगढ़ से गाजियाबाद की ओर तेज रफ्तार में दौड़ते वाहन इस कट के पास अचानक सामने आ जाते हैं, जिससे वहां से गुजरने वाले दोपहिया या पैदल यात्री असुरक्षित महसूस करते हैं। हादसों की आशंका लगातार बनी रहती है, लेकिन अभी तक इस कट को बंद नहीं किया गया है और न ही वहां किसी प्रकार के सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए गए हैं। स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि यह कट न केवल वाहन चालकों के लिए बल्कि आसपास के राहगीरों और श्रमिकों के लिए भी एक बड़ा खतरा है।
विशेषज्ञों के अनुसार इस कट पर हादसों को टालने के लिए कई समाधान तुरंत लागू किए जा सकते हैं, जैसे कि स्पीड ब्रेकर बनाना, चेतावनी वाले साइनबोर्ड लगाना और सुरक्षा गार्ड की तैनाती करना। सबसे अहम कदम यह हो सकता है कि इस कट को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए, ताकि तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर किसी मासूम की जान न जाए।