
नोएडा में चलती कार बनी आग का गोला, घटना स्थल पर पहुँची दमकल विभाग की टीम
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। नोएडा स्टेडियम चौराहा सेक्टर 21 के पास रेड लाइट पर खड़ी कार में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर पहुंच गई। एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नोएडा में सेक्टर 10 के पास चलती कार में आग लग गई।
चालक ने तुरंत कार को रोककर उससे बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक थमा रहा। फ़िलहाल कार में आग किस वजह से लगी अभी तक इस बात की जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं मिली है।