उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: अवैध संबंधों के विरोध पर की थी युवक की हत्या
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: अवैध संबंधों के विरोध पर की थी युवक की हत्या

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। खोड़ा में रहने वाले युवक की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। मकान मालिक ने ही शराब पिलाने के बाद सिर पर पत्थर से वार कर हत्या की थी। अवैध संबंधों के विरोध और किराया नहीं देने पर वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी से मृतक की पत्नी से अवैध संबंध थे। मूलरूप से बिहार के पूर्णिया निवासी 28 वर्षीय युवक खोड़ा में पत्नी के साथ यहां किराये पर रहता था और मजूदरी करता था। युवक जिसके घर में रहता था, वह उसकी पत्नी का रिश्ते में मामा लगता है। गुरुवार सुबह युवक का शव अभयखंड स्थित पार्क में मिला था। युवक बुधवार शाम खोड़ा स्थित पत्नी की बड़ी बहन के यहां गया था। शाम लगभग सात बजे मकान मालिक का फोन आने पर कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था। कुछ देर बाद पत्नी के फोन करने पर उसका नंबर स्विच ऑफ आने लगा। परिजन रात भर उसे खोजते रहे थे, लेकिन अगले दिन सुबह पुलिस को सूचना दी।
शव मिलने पर पुलिस ने छानबीन की तो और जेब से उसका मोबाइल मिला। फोन चालू किया तो आखिरी कॉल मकान मालिक की थी। पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। उसने बताया कि उसकी लगभग दस साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। वह बेटे और बहू के साथ रहता है। पहले वह राज मिस्त्री था, लेकिन कई साल से मकान में रह रहे आठ किरायेदारों से होने वाली आमदनी से अपना गुजारा कर रहा था।
इस तरह से वारदात को अंजाम दिया
आरोपी ने बताया कि जनवरी में मृतक की पत्नी से उसके संबंध हो गए थे। इसकी जानकारी पति को होने पर महिला ने दूरी बना ली थी। इतना ही नहीं, युवक ने दो माह का किराया 3600 रुपये नहीं दिए थे। अवैध संबंधों में बाधक बनने और किराया नहीं देने पर उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। वह उसे अपने साथ पार्क में ले गया और शराब पिलाने के बाद नशा होने पर सिर पर पत्थर से प्रहार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह आराम से घर आ गया।
युवक को तलाशने में भी परिजनों के साथ रहा
पुलिस के अनुसार, पत्नी की मौत के बाद आरोपी साइको हो गया था। हत्या करने के बाद वह आराम से घर आ गया। जब परिजन युवक की खोजबीन करने लगे तो वह भी उसे तलाशने में जुट गया था, जिससे किसी को उस पर शक न हो, लेकिन आखिरी कॉल के बाद फोन बंद करने से वह फंस गया और फिर पुलिस ने उसे धर दबोचा।