उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: लगातार दूसरे दिन भी जारी रही वकीलों की हड़ताल

उत्तर प्रदेश, नोएडा: लगातार दूसरे दिन भी जारी रही वकीलों की हड़ताल

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। तहसील दादरी के सब-रजिस्ट्रार कार्यालय को ग्रेटर नोएडा वेस्ट (किसान चौक) स्थानांतरित किए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस मामले को लेकर बार एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। वकीलों ने प्रशासन से फैसले को वापस लेने की मांग की है।

मंगलवार को बार एसोसिएशन कार्यालय पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महिपाल भाटी की अगुवाई में अधिवक्ता एकत्र हुए और जोरदार नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने मांग की कि सब-रजिस्ट्रार कार्यालय को वर्तमान स्थान से न हटाया जाए। दादरी तहसील परिसर में ही चलाई जाए। अधिवक्ताओं का कहना है कि अगर कार्यालय को ग्रेनो वेस्ट शिफ्ट किया गया तो स्थानीय लोगों और वकीलों को भारी असुविधा होगी। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। इस अवसर पर विकेंद्र भाटी, राजपाल नागर, बृजपाल भाटी, सतवीर सिंह, मणींद्र मोहन शर्मा, विक्रांत शर्मा, सुनील गौतम, एहसान अली, मनोज भाटी, राजकुमार आर्य समेत कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button