राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ पुलिस ने दो आरोपियों पर गैंगस्टर में की कार्रवाई

Hapur News : नगर कोतवाली पुलिस ने एसपी ज्ञानंजय सिंह के आदेश पर गैंग बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इन आरोपियों की पहचान राधेश्याम निवासी गांव छबीला ढीका पटना बिहार और विशाल सागर निवासी गांव गौनेरीदान पीलीभीत के रूप में हुई है।

आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज

सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी अपने गैंग बनाकर लूट, चोरी, धोखाधड़ी जैसी जघन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिला हापुड़ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। नगर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

एसपी के अभियान के तहत हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई एसपी ज्ञानंजय सिंह के अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत की गई है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button