भारत

आरडब्ल्यूए एवं सोसाइटियों के पदाधिकारी सोसायटी वासियों को मतदान के लिए करें जागरूक

आरडब्ल्यूए एवं सोसाइटियों के पदाधिकारी सोसायटी वासियों को मतदान के लिए करें जागरूक

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में हाईराइज सोसाइटियों में बनाए गए मतदेय स्थलों के दृष्टिगत आरडब्ल्यूए एवं सोसाइटियों के पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए आप सभी अपनी-अपनी सोसाइटियों में रहने वाले मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करें और उनको बताएं कि सभी मतदाता मतदान से पूर्व ही वोटर हेल्पलाइन एवं आयोग की वेबसाइट पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम एवं अपनी बूथ संख्या चेक कर लें, ताकि मतदान के दिन उनको मतदान करने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही बताया कि यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से छूट गया है तो वह अभी भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि आप लोग भी बीएलओ के साथ समन्वय बनाते हुए मतदाता सूची का बहुत ही गहनता के साथ एक बार अध्ययन कर लें, ताकि मृतक/डुप्लीकेट/शिफ्टेड व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत न रहे। दो स्थानों पर नाम होने की दशा में मतदाता द्वारा ऑनलाइन या बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 7 भरना अनिवार्य है एवं निवास परिवर्तन की दशा में फॉर्म 8 भरा जाये, ताकि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप शुद्ध मतदाता सूची तैयार की जा सके। साथ ही कहा कि आप भी अपने स्तर से मतदाताओं को जागरूक करें कि वोटर आईडी कार्ड को प्रिंट होने एवं उसे डाक से भेजने में कुछ समय लगता है, इसलिए मतदाता दोबारा से फॉर्म 6 न भरें, बल्कि वोटर हेल्पलाइन, मोबाइल ऐप VHA, https://voters.eci.gov.in, नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल https://www.nvsp.in द्वारा अपना ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में आर डब्ल्यू ए एवं सोसाइटियों के पदाधिकारी से कहा कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के उद्देश्य से हाईराइज सोसाइटियों में जो मतदेय स्थल बनाए गए हैं, उनमें आप भी अपना सहयोग उपलब्ध करायें ताकि इन सभी मतदेय स्थलों को मॉडल मतदेय स्थलों के रूप में तैयार किया जा सके। साथ ही कहा कि डाक विभाग के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र सोसाइटियों में पोस्टमैन के माध्यम से डिलीवर कराए जा रहे हैं, उसमें भी आप लोग अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें, ताकि संबंधित व्यक्ति तक उनका मतदाता पहचान पत्र डिलीवर हो सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी दादरी विवेकानंद मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर वेद प्रकाश पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर अनुज नेहरा, आर डब्ल्यू ए तथा सोसाइटियों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button