
अमर सैनी
नोएडा। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) पर मंगलवार तड़के कोहरे की वजह से ट्रक, कैंटर और बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार 17 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। सभी यात्री हरियाणा में आयोजित सत्संग से मथुरा लौट रहे थे।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से मथुरा के रहने वाले करीब 100 लोग दो बसों में सवार होकर सोनीपत हरियाणा में आयोजित एक सत्संग में शामिल होने गए थे। सभी सत्संग में शामिल होकर मथुरा लौट रहे थे। मंगलवार तड़के करीब 5:30 बजे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पुवारी गांव के समीप कोहरे की वजह से उनकी एक बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ट्रक की एक कैंटर से टक्कर हुई थी। कोहरे के कारण एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में टकराई थीं। हादसे में बस में सवार सुमन यादव, सुनीता शर्मा, सुरेश तिवारी, सोना देवी, चंद्रकांता, राजवती, सोन देवी, मोनू, सविता, मोना, रितिका, महेश चंद, सपना, सुनीता, सरोज, नीतू और गोपी घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। समय रहते दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया गया और तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था।