दिल्लीराज्य

India Japan Coast Guard: इंडो-पैसिफिक में समुद्री सुरक्षा को नई मजबूती, भारत–जापान तटरक्षक बल बैठक में सहयोग विस्तार पर सहमति

India Japan Coast Guard: इंडो-पैसिफिक में समुद्री सुरक्षा को नई मजबूती, भारत–जापान तटरक्षक बल बैठक में सहयोग विस्तार पर सहमति

नई दिल्ली, 14 जनवरी। इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और सहयोग को नई गति देने के उद्देश्य से भारतीय तटरक्षक बल और जापान तटरक्षक बल के बीच 22वीं उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में दोनों देशों ने समुद्री सुरक्षा साझेदारी को और सुदृढ़ करने, तकनीकी सहयोग बढ़ाने तथा भविष्य की साझा रणनीतियों पर व्यापक चर्चा की।

बैठक की अध्यक्षता भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक परमेश शिवमणि, एवीएसएम ने की, जबकि जापान तटरक्षक बल की ओर से कमांडेंट एडमिरल योशियो सगुची ने नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भाग लिया। दोनों पक्षों ने अब तक के द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करते हुए इसे और प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

बैठक के दौरान समुद्री खोज एवं बचाव अभियानों, समुद्री प्रदूषण से निपटने, समुद्री कानून प्रवर्तन और क्षमता निर्माण जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति बनी। इसके साथ ही आधुनिक तकनीक के उपयोग, रियल टाइम सूचना साझा करने, संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कार्मिक आदान-प्रदान जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।

भारत द्वारा कोस्ट गार्ड ग्लोबल समिट की अध्यक्षता किए जाने के संदर्भ में आगामी 5वें कोस्ट गार्ड ग्लोबल समिट और इंटरनेशनल कोस्ट गार्ड फ्लीट रिव्यू को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। जापान तटरक्षक बल ने फ्लीट रिव्यू में अपने पोत और विमानों की भागीदारी का आश्वासन देकर द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने की प्रतिबद्धता जताई।

बैठक में अगस्त 2025 की भारत–जापान संयुक्त घोषणा का उल्लेख करते हुए दोनों देशों ने मुक्त, खुले और नियम-आधारित समुद्री क्षेत्र के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा, संरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मिलकर कार्य करने पर भी सहमति बनी।

दोनों तटरक्षक बलों ने यह स्पष्ट किया कि वर्तमान वैश्विक और क्षेत्रीय समुद्री चुनौतियों के बीच आपसी सहयोग, समन्वय और विश्वास ही स्थिरता और शांति का मजबूत आधार बन सकता है। यह बैठक भारत और जापान के बीच समुद्री साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button