Auchandi border: औचंदी बॉर्डर पर किसानों का धरना, खेतों के मुआवजे की मांग
औचंदी बॉर्डर पर किसानों का धरना, खेतों के मुआवजे की मांग
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के औचंदी बॉर्डर पर हरियाणा के किसान पिछले एक साल से धरने पर बैठे हुए हैं। यह धरना उन किसानों द्वारा उनके खेतों के उचित मुआवजे की मांग के लिए किया जा रहा है। हरियाणा में राजस्थान के चूरू से दिल्ली होते हुए एक हैवी बिजली लाइन बिछाई जा रही है, जिसके कारण किसानों के खेतों में एसटी के खंबे लगाए जा रहे हैं।
किसानों का कहना है कि खेतों में खंबे लगाए जाने से उनकी जमीन की कीमत घट जाएगी, जिससे उस भूमि में सही तरीके से फसल उगाना संभव नहीं होगा। इसके अलावा, इन बिजली खंबों से हमेशा जान का खतरा भी बना रहता है। किसानों की मांग है कि उनके खेतों में लगाए जा रहे खंबों के कारण हुई हानि के लिए उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए ताकि उनकी आजीविका पर इसका नकारात्मक असर न पड़े।