दिल्लीराज्य

Durga Puja Pandal in Indirapuram: दिल्ली के प्रसिद्ध इंदिरापुरम में दुर्गा पूजा पंडाल में ‘ग्रामीण बंगाल’ के थीम पर बना पूजा पंडाल

Durga Puja Pandal in Indirapuram: दिल्ली के प्रसिद्ध इंदिरापुरम में दुर्गा पूजा पंडाल में ‘ग्रामीण बंगाल’ के थीम पर बना पूजा पंडाल

इंदिरापुरम बंगाली कल्चरल सोसाइटी ने नार्थ इंडिया माल के पास मंगलवार को मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना के साथ शारदोत्सव 2024 का आगाज़ किया। पहले दिन मां दुर्गा की आरती के साथ आनंद मेला और नवरात्र मेला का आयोजन किया गया। पंडाल में बंगाल की ग्रामीण परंपरा और संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है।

पूजा पंडाल में तस्वीरों के माध्यम से रहन-सहन को दर्शाया गया

पूजा पंडाल में तस्वीरों के माध्यम से स्थानीय लोगों के पूर्व के रहन-सहन को दर्शाया गया है। पंडाल के बाहरी हिस्से में तुलसी पूजन, देवी यात्रा, देवी का भोग, बली प्रथा, पूजा, भोजन, और मंदिर यात्रा जैसी परंपराओं को प्रदर्शित करने वाली तस्वीरें लगी हैं। यहां बताया गया है कि मां दुर्गा की पूजा में कैसे बदलाव आया है, जो दर्शकों को आकर्षित कर रहा है।

पंडाल को बंगाल के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया

पंडाल को बंगाल के कारीगरों द्वारा फूस से झोपड़ी के स्वरूप में तैयार किया गया है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इसका उद्देश्य एनसीआर में रह रहे बंगाल की युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़े रखना है। उन्होंने कहा कि यदि नई पीढ़ी इस परंपरा को नहीं समझेगी, तो वह इससे अनजान रह जाएगी।

विशेष चिल्ड्रन बैंड और फैशन शो का आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन समिति द्वारा रात 7:30 बजे से आनंद मेला और नवरात्र मेला के अंतर्गत किया गया। इसके बाद 8:30 बजे से विशेष चिल्ड्रन बैंड और फैशन शो समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इंदिरापुरम की 20 से अधिक सोसायटी के बच्चे और बड़े इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे हैं, और यह पंडाल स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button