दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का AAP पर हमला, कहा- केजरीवाल सरकार के तीन ‘C’, करप्शन, कमीशन और चीटिंग
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का AAP पर हमला, कहा- केजरीवाल सरकार के तीन ‘C’, करप्शन, कमीशन और चीटिंग
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला बोला है। यादव ने आरोप लगाया कि आप पार्टी की केजरीवाल सरकार के तीन सी हैं, पहला करप्शन, दूसरा कमीशन और तीसरा चीटिंग। केजरीवाल ने दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर को ध्वस्त करके रख दिया। आप पार्टी का करीब 11 साल का शासन भ्रष्टाचार और झूठे वादों में बीता, यहां तक की लोकायुक्त नियुक्ति का क्या हुआ इन को खुद पता नहीं है। देवेंद्र यादव ने सवाल पूछा कि जेल से जमानत पर बाहर आए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक सितंबर से आपका विधायक आपके द्वार अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने सवाल पूछा कि पहले सिसोदिया बताएं कि 10 साल से कहां थे आपके विधायक, कहां थी आपकी सरकार। आप के भ्रष्टाचार और कुशासन मॉडल बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन, पेंशन, शराब घोटाले जैसे अत्यधिक भ्रष्टाचार के मुद्दों पर लिप्त नजर आती है। यादव ने आप से 10 सवाल पूछे हैं। आप पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2015 में 500 स्कूल का वादा किया था, जबकि मात्र 39 स्कूल बिल्डिंग बनाई जबकि 82 प्लॉट कांग्रेस ने उपलब्ध कराने के बावजूद कुछ नहीं हुआ।