Delhi Cyber Crime: बुजुर्ग से 17 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में शाहदरा साइबर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
बुजुर्ग से 17 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में शाहदरा साइबर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
आनंद विहार इलाके में रहने वाले बुजुर्ग से 17 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में शाहदरा साइबर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने उन्हें लालच दिया था कि वे उन्हें निवेश मे हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद करेंगे। बुजुर्ग पैसा बचाने के चक्कर में आरोपियों की बातों में आ गए और उन्हें 17 लाख रुपये दे बैठे। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल आठ मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद किया गया है। डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया की शाहदरा साइबर पुलिस स्टेशन में बुजुर्ग विपिन जैन के बयान पर धोखाधड़ी, आईटी एक्ट समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया था। पीड़ित विपिन कुमार जैन ने बताया था कि उन्होंने साल 2013-14 में रॉयल वैल्यू कार्ड में रुपये निवेश किए थे। इसमें उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा था। जून 2024 में उन्हें आरोपियों ने कॉल की और खुद को नैशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का अधिकारी बताया। साथ ही उन्हें लालच दिया कि वे उनकी खोई हुई रकम वापस पाने में उनकी मदद करेंगे। बुजुर्ग पीड़ित उनके जाल में फंस गए और कई ट्रांजैक्शन में 17 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की तो उन बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स निकलवाई। बैंक अकाउंट के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक था, उसे सर्विलांस पर लगवाया गया। उससे मिली जानकारी के आधार पर कई जगह छापेमारी की गई। जिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि कुलदीप गौतम ने अपने बैंक अकाउंट को शिव, जितेंद्र और रिंकू को किराये पर दिया था। आरोपी शिव, जितेंद्र और रिंकू ने नोएडा के सेक्टर-63 में एक ऑफिस किराये पर ले रखा था, जहां से वे पीड़ित को फोन करते थे। आरोपी जितेंद्र कुमार सिंह और रिंकू सिंह अपने लैपटॉप पर फर्जी दस्तावेज बनाते थे और उन्हें पीड़ित को ईमेल करते थे। फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि इस तरह की और शिकायत हैं या नहीं।