दिल्ली के LG ने 628 नए कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- मार्च 2025 तक 20 हजार भर्तियां करना हमारा लक्ष्य
दिल्ली के LG ने 628 नए कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- मार्च 2025 तक 20 हजार भर्तियां करना हमारा लक्ष्य
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में नवनियुक्त युवाओं को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज नियुक्ति पत्र वितरित किए. विज्ञान भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली अधीनस्थ चयन सेवा समिति द्वारा चयनित कुल 629 लोगों को नियुक्ति बांटे हैं. इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, डीयूएसआईबी, जल बोर्ड, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग आदि कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं. उन्होंने जिम्मेदारी का एहसास दिलाते हुए कहा कि “मरी हुई मछली धारा के साथ चलती है, लेकिन जीवित मछली धारा के विपरीत चलती है.” स्वामी विवेकानंद के इस कोट्स से सभी नवनियुक्त लोगों को उपराज्यपाल ने प्रेरणा लेने की बात कही.
उन्होंने कहा मेरे ऊपर तरह-तरह के आरोप लगते हैं, समय का ग्रहण चांद व सूरज को भी झेलने पड़ते हैं. कोई भी पद छोटा नहीं होता है. आप जिस पद पर हैं, उसकी गरिमा बनाए रखें. इससे समाज में बहुत बड़ा बदलाव आएगा. उपराज्यपाल ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में 17 हज़ार लोगों की नियुक्ति हुई है. इस तेजी से खाली पदों को भरने से हमारी सेवा में सुधार हुआ है. पिछले 10 वर्षों में जितनी नियुक्तियां नहीं हुई थी, उतनी पिछले दो वर्षों में हुई हैं. 10 हज़ार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अगले तीन महीने में यह पूरी हो जाएंगी.
एलजी ने फिर दोहराया कि कोई नौकरी छोटी बड़ी नहीं होती है, बल्कि उस पद पर बैठने वाला ही उसे छोटा या बड़ा बनाता है। इसलिए आप आज ये बात सोच लें कि कोई पद छोटा बड़ा नहीं है। आज अपने को गौरवान्वित समझें कि आज देश की राजधानी की सेवा करने का मौका मिला है। आप के अंदर वह ताकत होनी चाहिए कि आप को किसी प्रलोभन से प्रभावित नहीं किया जा सकता। यह संकल्प आप में होना चाहिए. मार्च 2025 तक हमारा लक्ष्य विभिन्न विभागों में रिक्तियों के तहत करीब 20 हज़ार भर्तियां करना है. हम हर विभाग के लिए तेज़ी से काम कर रहे हैं.दिल्ली देश की राजधानी है, हमें दिल्ली को हमेशा संवार कर रखना है.