नई दिल्ली, 24 सितम्बर: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने मंगलवार को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.O के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया। साथ ही देश के तमाम चिकित्सा संस्थानों में तंबाकू निषेध केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया।
जाधव ने बताया कि तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.O के तहत देशभर में दो महीने तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं के स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से बचाना है। इस दौरान पांच प्रमुख क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनमें तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों के लिए संशोधित दिशा निर्देशों के अनुपालन में सुधार करना ताकि स्कूलों और कॉलेजों को तम्बाकू से मुक्त रखा जा सके। युवाओं की तंबाकू तक पहुंच को सीमित करने के लिए तंबाकू नियंत्रण कानूनों, विशेष रूप से सीओटीपीए 2003 और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम 2019 के प्रवर्तन को मजबूत करना शामिल है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जाधव ने कहा कि युवाओं के बीच तम्बाकू सेवन एक फैशन स्टेटमेंट बन गया है, जो उनके लिए जानलेवा साबित हो रहा है। तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं, जिसकी बानगी भारत में हर साल लगभग 13 लाख लोगों (तंबाकू सेवन कर्ताओं) की मौत के रूप में देखी जा सकती है। जाधव ने युवाओं को तम्बाकू के सेवन के बजाय अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अच्छा स्वास्थ्य आंतरिक रूप से खुद के साथ-साथ अन्य व्यक्ति की खुशी से भी जुड़ा हुआ है।