उत्तर प्रदेश : हापुड़ में सड़क हादसा: कार की टक्कर से चार लोग घायल, घटना की CCTV वीडियो वायरल

Hapur News : थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 पर कुचेसर चौपला फ्लाईओवर के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है। सतगुरू ढाबे के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ढाबे पर खड़ी कारों से टकरा गई। कार ने कई पलटे खाए। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
घायलों की पहचान
इस हादसे में कार में सवार दो युवतियों समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान दिल्ली के बोगल निवासी अरशान, अब्दुल, डिंपल और रेनू के रूप में हुई है। ये सभी नैनीताल के जिम कार्बेट से घूमकर दिल्ली लौट रहे थे।
पुलिस ने की कार्रवाई
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार की दोपहर को हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ढाबे पर खड़ी कारों से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को सिखैड़ा सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार जारी है।
बाल-बाल बचा व्यक्ति
सौभाग्य से ढाबे के बाहर खड़ा एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। सीओ ने यह भी बताया कि हादसे के संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो वायरल
हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कार को कई पलटे खाते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।