उत्तर प्रदेश
Noida: नोएडा के सेक्टर 24 में अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, कोई हताहत नहीं
नोएडा के सेक्टर 24 में अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, कोई हताहत नहीं
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के स्टेडियम के सामने आज सुबह 6 बजे एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार चालक एयरबैग खुलने से बाल-बाल बच गया। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, क्षतिग्रस्त कार को क्रेन के सहारे सड़क से हटवाकर जाम सुचारू कराया गया है। घटना में कार का एयरबैग खुलने पर चालक बाल-बाल बच गया। इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामूली रूप से चोटिल चालक को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच क्षतिग्रस्त कार को मौके पर से हटवाया गया। इस दौरान करी आधे घंटे तक जाम लगा रहा।