राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में ट्रेन से टकराकर छात्र की दर्दनाक मौत, फूफा के घर रहकर कर रहा था पढ़ाई

Hapur News : हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव चमरी में रविवार रात एक छात्र की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई। जिसके बाद परिजन में कोहराम मच गया। परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।

बरकतपुर निवासी था चिराग

जानकारी के मुताबिक बरकतपुर, बाबूगढ़ निवासी चिराग त्यागी अपने फूफा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। रविवार रात वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन से टकराने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चिराग की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

ग्रामीणों ने भी घटना पर दुख जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चिराग किस परिस्थिति में रेलवे ट्रैक पर पहुंचा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली प्रभारी ने दी जानकारी

नगर कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने परिजनों को सांत्वना दी है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button