भारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: जीडीए और वेव सिटी प्रबंधन से बात करके निकला जाएगा समस्या का हल: जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: जीडीए और वेव सिटी प्रबंधन से बात करके निकला जाएगा समस्या का हल: जिलाधिकारी

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। अपनी मांगों को लेकर वेब सिटी के किसानों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के साथ बैठक की। इस दौरान जीडीए के सचिव भी मौजूद रहे। किसानों की समस्या सुनने के बाद जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनके समस्या का समाधान वेब सिटी प्रबंधन और जीडीए अधिकारियों के साथ जल्द वार्ता करके निकाला जाएगा।

बता दें कि वेब सिटी के किसान लंबे समय से धरने पर बैठे हैं। किसान आठ फीसदी विकसित प्लांट की मांग कर रहे हैं। दो दिन पहले ही किसानों ने वेब सिटी कार्यालय पर घेराव किया। कई किसान संगठनों ने भी इन किसानों का समर्थन किया और उनके धरने में शामिल हैं। शुक्रवार के वेबसिटी के किसानों का एक दल जिलाधिकारी से मिला। इस दौरान जीडीए सचिव राजेश सिंह और तहसीलदार भी मौजूद रहे। बैठक में किसानों ने बताया कि वेबसिटी बनाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की मध्यस्ता में किसानों ने अपनी जमीन बिल्डरों को बेची थी। इस दौरान जीडीए की मध्यस्ता में किसानों और बिल्डरों के बीच एक करार हुआ था। बिल्डर इस करार के अनुसार काम नहीं कर रहा। किसान अपनी दी गई जमीन के बदले आठ फीसदी विकसित प्लाट की मांग कर रहे है लेकिन कोई सुनने के तैयार नहीं है। किसानों की समस्या सुनने के बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि इस समस्या के संबंध में जीडीए और बिल्डर्स के साथ वार्ता की जाएगी। उसके बाद जल्द की किसानों की समस्या का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश सचिव रणवीर दैय्या, जिलाध्यक्ष रामपाल चौधरी, चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी , क्षेत्रीय महासचिव अरूण चौधरी भुल्लन, क्षेत्रीय सचिव बिट्टू खंजर व पार्षद सुभाष चौधरी सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, ‘यमुना के डूब क्षेत्र को साफ करने से भगवान शिव खुश होंगे’, डीडीए द्वारा तोड़फोड़ के खिलाफ याचिका खारिज की

Related Articles

Back to top button