उत्तर प्रदेशभारत
उत्तर प्रदेश, नोएडा: कला संस्कृति विषय पर भारतीय विरासत संस्थान में शुरू हुआ तीन दिवसीय आयोजन, केंद्रीय मंत्री पहुंचे
उत्तर प्रदेश, नोएडा: कला संस्कृति विषय पर भारतीय विरासत संस्थान में शुरू हुआ तीन दिवसीय आयोजन, केंद्रीय मंत्री पहुंचे
![उत्तर प्रदेश, नोएडा: कला संस्कृति विषय](https://topstory.online/wp-content/uploads/2025/02/Uttar-Pradesh-ohfact-f438d1-780x470.jpg)
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। भारतीय इतिहास से भारत ही नहीं पूरा विश्व गौरवान्वित है, लेकिन पाश्चात्य सभ्यता का इतिहास ऐसा नहीं है, जिस पर पश्चिमी लोग गर्व कर सकें। भारतीय महाकाव्यों रामायण और महाभारत का प्रभाव दुनिया में साफतौर से देखा जा सकता है। यह बात नोएडा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहीं। वे नोएडा के सेक्टर-62 स्थित भारतीय विरासत संस्थान में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। तीन दिवसीय सम्मेलन भारतीय कला इतिहास कांग्रेस ने आयोजित किया है। इस दौरान इतिहास, पुरातत्व पर आधारित पांच पुस्तकों का विमोचन किया गया। मौके पर विशिष्ट अतिथि सांसद डॉ. महेश शर्मा, कुलपति प्रो. डॉ. बुद्ध रश्मि मणि, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. सविता कुमारी की मौजूदगी रही।