10 वर्ष पूर्व पिता ने बेची दुकान पर पुत्रों ने किया दावा
10 वर्ष पूर्व पिता ने बेची दुकान पर पुत्रों ने किया दावा
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-22 स्थित गांव चौड़ा में 10 वर्ष पूर्व बिकी दुकान पर विवाद खड़ा हो गया है। दुकान बेचने वाले व्यक्ति की मौत के बाद उसके पुत्रों ने दुकानदार पर धोखाधड़ी से दुकान खरीदने का आरोप लगाया। दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार से मारपीट की। इसका वीडियो वायरल होने के बाद थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विजय वर्मा ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उनकी गांव चौड़ा में कृष्णा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उन्होंने यह दुकान 16 अगस्त 2014 में फखरुद्दीन से खरीदी थी। कुछ माह पहले फखरुद्दीन की मौत हो गई। अब उसके पुत्र नईम, नदीम आरोप लगा रहे हैं कि धोखाधड़ी से दुकान खरीदी गई है। इसलिए वह दुकान खाली कर दे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपियों ने दुकान खोलने पर धमकी दी। शुक्रवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो आरोपियों ने नसीर अहमद और अनीस व अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।