Noida के पोस्टमार्टम हाउस में देह व्यापार का धंधा, महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला सफाईकर्मी
Noida के पोस्टमार्टम हाउस में देह व्यापार का धंधा, महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला सफाईकर्मी
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के पोस्टमॉर्टम हाउस से एक कर्मचारी का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. पोस्टमॉर्टम हाउस का जो वीडियो सामने आया है उसमें एक सफाई कर्मचारी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि वीडियो में स्ट्रेचर पर एक लाश रखी हुई भी दिखती है.
नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस का सामने आए वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि वहां डीप फ्रीजर वाले रूम में बाहरी महिला के साथ एक शख्स आपत्तिजनक हालत में लेटा हुआ है. दूसरा व्यक्ति अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना रहा है. महिला के साथ लेटा हुआ शख्स अश्लील हरकत कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच में जुट गई है तो वही नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है.