युवती की हत्या करने वाला सुंदर भाटी का बेटा गिरफ्तार
युवती की हत्या करने वाला सुंदर भाटी का बेटा गिरफ्तार
अमर सैनी
नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस ने एक युवती की हत्या के मामले में सुंदर भाटी के बेटे अंकित भाटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी अंकित ने शादी न करने पर एक युवती को गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने हत्या को सड़क दुर्घटना दिखाते हुए शव को गाड़ी से भी कुचला था। पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जिसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकित भाटी निवासी ग्राम सुनपेड़ा, थाना ककौड़, बुलन्दशहर वर्तमान निवासी आंटी फार्म, कुलेसरा ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि निधि रबूपुरा की रहने वाली थी। वह डेल्टा-2 स्थित द होप अस्पताल में नर्स का कार्य करती थी। अंकित और निधि एक-दूसरे से बात करते थे। लेकिन सगाई तय होने पर निधि ने उससे बात करना बंद कर दिया। जबकि अंकित पहले से ही शादीशुदा था। इस बीच से गुस्सा होकर आरोपी अंकित ने 7 जुलाई को डेल्टा गोल चक्कर पर निधि की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को सड़क हादसा दिखाने के लिए उसने शव को कई बार गाड़ी से कुचल दिया।
पीएम रिपोर्ट और एक्सरे में हुआ खुलासा
थाना सूरजपुर प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया। साथ ही सिर का एक्सरे भी कराया गया। जिससे पता चला कि युवती की सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी, इसके बाद इसे सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद मृतका की कॉल डिटेल खंगाली गई। जिससे कई सुराग हाथ लगे। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार करने में कामयाब रही।