नैनीताल बैंक से 16 करोड़ की ठगी मामले में दो टीमें कर रही जांच
नैनीताल बैंक से 16 करोड़ की ठगी मामले में दो टीमें कर रही जांच

अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) चैनल को हैक कर 16 करोड़ रुपये की ठगी मामले में साइबर क्राइम पुलिस जांच कर रही है। साइबर क्राइम की दो टीमों की रडार पर 6 गैंग हैं। पता चला है कि यह गैंग साइबर ठगी में किराए के खाते उपलब्ध कराते हैं पुलिस सभी गैंग पर नजर बनाए हुए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह 6 गैंग राजस्थान, हरियाणा, झारखंड आदि राज्यों से एक्टिव हैं।
वहीं, इस मामले की तकनीकी जांच बैंक और भारत सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम कर रही है। साइबर क्राइम टीम राजस्थान, हरियाणा, झारखंड आदि राज्यों के छह ऐसे सक्रिय गिरोह की पहचान करने में जुटी है, जिन्होंने हाल के दिनों में किराए के खातों से साइबर ठगी की है। पुलिस को शक है कि बैंक के सिस्टम में जहां भी कुछ गड़बड़ी की गई है, लेकिन इसमें ऐसे गिरोह भी शामिल हैं, जिनके खाते उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं और पूरी रकम 84 बार में ट्रांसफर की गई है।
बैंक मिलान में चला ठगी का पता
नोएडा के सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक के आईटी मैनेजर सुमित कुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है। बताया गया कि जून माह में बैंक में बैलेंस शीट का मिलान किया जा रहा था। जांच में पता चला कि 16 करोड़ 1 लाख 83 हजार 261 रुपए की धोखाधड़ी हुई है। इस संबंध में साइबर क्राइम एसीपी विवेक रंजय राय का कहना है कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इस तरह की ठगी करने वाले गैंगों की कुंडली खंगाली जा रही है। पुलिस की कई टीमों को मामले में लगाया गया है। सभी टीमें लगातार काम कर रही हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।